दुर्ग से नागपुर के बीच जल्द ही वंदे मेट्रो ट्रेन की सेवा शुरू होगी। इसके अलावा, रायपुर से दुर्ग होते हुए जबलपुर तक वंदे भारत एक्सप्रेस और दुर्ग-रायपुर-अभनपुर मेट्रो ट्रेन भी चलेंगी। इन ट्रेनों के संचालन के लिए जरूरी सर्वे पूरा हो चुका है और अब इनके परिचालन में आने वाली दिक्कतों को दूर करने का काम किया जा रहा है। वंदे मेट्रो का स्वरूप अन्य वंदे भारत ट्रेनों से थोड़ा अलग होगा, जहां सभी कोच वातानुकूलित होंगे और अनारक्षित (बिना रिजर्वेशन) होंगे।(Durg Nagpur Vande Metro)
264 किलोमीटर का सफर और किफायती किराया
दुर्ग से नागपुर के बीच की दूरी लगभग 264 किलोमीटर है। इस दूरी का बेसिक किराया 316.80 रुपये तय किया गया है, जिसमें जीएसटी और अन्य टैक्स मिलाकर कुल किराया लगभग 386 रुपये हो सकता है। अन्य ट्रेनों की तुलना में वंदे मेट्रो का किराया काफी कम होगा। जहां एसी थर्ड का किराया 555 रुपये और एसी सेकंड का किराया 760 रुपये होता है, वहीं वंदे मेट्रो का किराया 155 से 360 रुपये तक कम होगा। यह ट्रेन 4 घंटे 10 मिनट में यात्रियों को दुर्ग से नागपुर पहुंचा देगी।(Durg Nagpur Vande Metro)
Read more : ‘रन फॉर जीरो हंगर’ अभियान से जरूरतमंद बच्चों को मिलेगा पौष्टिक भोजन
मासिक पास और सस्ता सफर
वंदे मेट्रो में यात्रियों को मासिक पास की सुविधा भी दी जाएगी। यह ट्रेन गैर-शहरी इलाकों में चलेगी और मासिक किराये का बोझ ज्यादा नहीं होगा। किराया साप्ताहिक, पाक्षिक या 20 दिन के एकतरफा किराए के बराबर होगा, जिससे यात्रियों को आर्थिक रूप से राहत मिलेगी।
दुर्ग-नागपुर पहली ट्रेन
दुर्ग से नागपुर के लिए यह पहली सीधी ट्रेन होगी। फिलहाल, बिलासपुर से शिवनाथ एक्सप्रेस और इंटरसिटी एक्सप्रेस चल रही हैं, जबकि दुर्ग से होकर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, गोंडवाना एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस, और अन्य कई ट्रेनें गुजरती हैं।
समय सारिणी जल्द जारी होगी
वंदे मेट्रो की समय सारिणी अभी तय नहीं हुई है, लेकिन इसे जल्द ही सार्वजनिक किया जाएगा। ध्यान रखा जाएगा कि ट्रेन 24 घंटे के भीतर दुर्ग वापस आ जाए, ताकि नागपुर जाने वाले यात्री अपने काम निपटाकर उसी दिन लौट सकें।