विधायक विक्रम मंडावी के काफिले में नक्सली हमला होने की खबर सामने आई है। काफिले में शामिल जिला पंचायत सदस्य पार्वती कश्यप के वाहन में नक्सलियों ने फायरिंग की है। गंगालूर हाट बाजार में नुक्कड़ सभा कर कांग्रेसी वापस लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार पदेडा के नजदीक हमला हुआ है। काफिले में शामिल सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं।(Naxalite attack in MLA)

 


 

Read more:छत्तीसगढ़ : विधायक विक्रम मंडावी के काफिले में नक्सली हमला

 

 

 

पुलिस ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

इधर घटना के बाद से पुलिस ने इलाके में सर्चिंग तेज कर दी है, साथ ही विधायक के साथ बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. हालांकि अब तक यह पता नहीं लग पाया है कि नक्सलियों के कौन सी एरिया कमेटी ने इस घटना को अंजाम दिया है.इस घटना की जानकारी ली जा रही है। घटना की आधिकारि‍क पुष्टि नहीं हुई है।(Naxalite attack in MLA)

 

Read more:विंध्य क्षेत्र रीवा से भोपाल के बीच चलेगी मध्य प्रदेश की दूसरी वंदे भारत ट्रेन, क्या है तैयारी?

 

विधायक पर हमले से मचा हड़कंप

सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के विधायक पर हमले से हड़कंप की स्थिति है. राज्य सरकार के साथ-साथ पुलिस के आला- अधिकारी भी चौंक गए हैं. इस मामले को इसलिए काफी गंभीर माना जा रहा है कि क्योंकि 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा के विधायक भीमा मंडावी की हत्या हो चुकी है. इससे पहले 2013 के विधानसभा चुनाव से पहले झीरम घाड़ी में ऐसी घटना हुई थी, जिसमें तत्कालीन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा सहित सुरक्षाकर्मियों व कांग्रेस नेताओं को मिलाकर करीब 32 लोगों की जान चली गई थी.

 

News updating….

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *