शहडोल सिंहपुर रेलवे स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर से कटनी रेलवे मार्ग पर शहडोल से 10 किलोमीटर पहले सिंहपुर स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं जिससे ये हादसा हो गया। दुर्घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि दो मालगाड़ियों की आमने-सामने की भिड़ंत के बाद ट्रेन में आग लग गई है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि एक इंजन के ऊपर दूसरी ट्रेन का इंजन चढ़ गया। इस हादसे में ड्राइवर की मौत हो गई है और दो सहयोगी गंभीर रूप से घायल हैं।(train accident in Madhya)

 


Read more:Breaking news छत्तीसगढ़ : विधायक विक्रम मंडावी के काफिले में नक्सली हमला

 

 

उतरबिलासपुर  जाने के फलस्वरुप इस मार्ग पर अप, डाउन एवं मिडिल तीनों लाइन पर रेल परिचालन अवरूद्ध होने के कारण इस मार्ग पर रेल परिचालन प्रभावित हुआ है, जिसकी विस्तृत जानकारी इस प्रकार है :-  हेल्पलाइन नंबर 1072(train accident in Madhya)

 

Read more:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र को लिखा पत्र,6 महीने से अटकी है सरकारी भर्ती

 

 

रद्द की गई गाड़ियां

1. बिलासपुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08740 बिलासपुर-शहडोल मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

 

2. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08749 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

 

3. अम्बिकापुर से अनुपपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08758 अम्बिकापुर-अनुपपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

 

4. अनुपपुर से मनेंद्रगढ़ के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08759 अनुपपुर-मनेंद्रगढ़ मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

 

5. मनेंद्रगढ़ से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08757 मनेंद्रगढ़-अम्बिकापुर मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

 

6. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08750 अम्बिकापुर-शहडोल मेमू दिनांक 20 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

 

7. शहडोल से बिलासपुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 08739 शहडोल-बिलासपुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

 

8. अम्बिकापुर से शहडोल के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18576 अम्बिकापुर-शहडोल आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

 

9. शहडोल से अम्बिकापुर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18755 शहडोल-अम्बिकापुर मेमू आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

 

10. बिलासपुर से इंदौर के लिए चलने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस आज दिनांक 19 अप्रैल 2023 को रद्द रहेगी ।

 

Read more:“कलरव अभियान” का शुभारम्भ कर रावतपुरा सरकार इंस्टीटूशन के छात्रों ने सकोरा में पक्षियों के लिए रखा पानी

 

पुनर्निर्धारित की गई गाड़ियां

 

1. दुर्ग से चलने वाली ट्रेन नंबर 20847 दुर्ग – ऊधमपुर एक्सप्रेस को आज 2 घंटे विलंब से रवाना की जाएगी ।

 

 गंतव्य से पहले रद्द की गई गाड़ियां

 

1. ट्रेन नंबर 08747 बिलासपुर – कटनी को पेंड्रारोड में रद्द ।

 

2. ट्रेन नंबर 11266 अम्बिकापुर – जबलपुर को बिजुरी में रद्द ।

 

3. ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर – अम्बिकापुर को जबलपुर मण्डल में रद्द ।

 

Read more:केंद्र सरकार अलर्ट मोड पर ; पत्रकारों की सुरक्षा के लिए SOP तैयार करेगा गृह मंत्रालय, पूछताछ के दौरान क्या बोले आरोपी

 

मार्ग परिवर्तित गाड़ियां

 

1. बरौनी से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 15231 बरौनी – गोंदिया

 

2. अजमेर से 18 अप्रैल को रवाना हुई ट्रेन नंबर 18208 अजमेर – दुर्ग

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *