मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होली से एक दिन पूर्व सोमवार को दोपहर 12.30 बजे अपने वर्तमान कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करेंगे। चुनावी वर्ष के इस बजट से युवा, किसान, गरीब, महिलाएं तथा अन्य सभी वर्गों के लिए उपहारों का पिटारा खुलने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री वित्त विभाग के भी भारसाधक मंत्री हैं। यह उनका लगातार पांचवां बजट है। सरकार पहली बार ई-बजट पेश करने जा रही है। मुख्यमंत्री टैबलेट पर बजट भाषण पढ़ेंगे। विधायक अपनी सीट पर टैबलेट या लैपटाप पर इसे देख पाएंगे। बजट की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने इंटरनेट मीडिया पर वीडियो संदेश जारी कर कहा- यह बजट छत्तीसगढ़ के भरोसे का बजट है, यह भरोसा है नवा छत्तीसगढ़ बनाने का। बजट में सबके अरमान, वर्तमान समेत भावी पीढ़ी का ध्यान रखेंगे। मुख्यमंत्री का यह संदेश ट्वीटर पर टाप पर ट्रेंड करता रहा।(Chhattisgarh today budget news)

 


 

Read more:राष्ट्रीय सुरक्षा दिवसः वेदांता ने अपने सबसे बड़े एल्यूमिनियम स्मेल्टर में की ट्रांसजेंडर सुरक्षाकर्मियों की नियुक्ति

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट भाषण का प्रसारण सभी जिला मुख्यालयों में लाइव किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से यह व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मुख्यमंत्री के बजट भाषण को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालय में एलइडी के माध्यम से लाइव प्रसारण कर कार्यकर्ताओं सहित आमजनता को दिखाए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के पदाधिकारियों, सांसद, पूर्व सांसद प्रत्याशी, विधायक, पूर्व विधायक प्रत्याशी, जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों, वरिष्ठ कांग्रेसजन कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वह छह मार्च को सुबह 11 बजे जिला मुख्यालयों में बजट भाषण को बड़ी एलइडी स्क्रीन के माध्यम से लाइव प्रसारण करवाएं और बजट भाषण का स्वागत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *