दिल्ली की श्रद्धा वाकर के साथ हुई हैवानियत को लोग अभी भूल नहीं पाए हैं कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में भी एक ऐसी ही घटना सामने आई है. यहां पर एक महिला की हत्या करके शव को पांच टुकड़ों में बांध करके पानी की टंकी में डाल दिया गया था. चोरी का समान खोज रही पुलिस ने बदबू आने पर टंकी में देखा तो उसके होश उड़ गए. जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है. युवक ने कुबूल किया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की थी।(Chhattisgarh wife murder case)
Read more:छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज पेश करेंगे भरोसे का बजट, लोगों को मिल सकती है बड़ी सौगात
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट को सूचना मिली कि तखतपुर निवासी पवन सिंह ठाकुर उसलापुर में किराए के मकान में रहता है। उसकी गतिविधियां संदिग्ध है। युवक तखतपुर में हुई चोरी के मामले में शामिल रहा है। इस पर जवानों ने उसे हिरासत में ले लिया। पूछताछ में वह गोलमोल जवाब दे रहा था। इस पर जवान उसे लेकर उसके किराए के मकान में उसलापुर पहुंचे। यहां युवक की मौजूदगी में तलाशी करते हुए जवान छत पर पहुंचे। इस बीच जवानों को बदबू आई। इस पर एक जवान ने छत पर रखी पानी की टंकी में झांककर देखा। तो प्लास्टिक में लिपटा हुआ महिला का शव बरामद किया गया।(Chhattisgarh wife murder case)
Chhattisgarh | A man, Pavan Thakur detained for allegedly killing his wife Sati Sahu, chopping her off into pieces & dumping them in a water tank in his house in Uslapur, Bilaspur on suspicions of infidelity. Body recovered, Police say it may have been dumped 1-2 months ago. pic.twitter.com/Phb7cERD8Z
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 6, 2023
अवैध संबंध की आशंका पर हत्या
प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि युवक मूल रूप से तखतपुर का रहने वाला है। उसने दूसरी जाति की युवती सीता साहू से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वह सीता के साथ उसलापुर में किराए के मकान में रहता था। दोनों के बीच अवैध संबंध की आशंका पर आए दिन विवाद होता था। इसी कारण युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी।