छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के तहत आज 20 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं।अधिकतर जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है, लेकिन बस्तर संभाग में सुबह से अब तक तीन नक्सली घटनाएं सामने आ चुकी हैं।(Chhattisgarh vidhansabha Election news)

 


सबसे पहले आज सुकमा में वोटिंग शुरू होने के कुछ देर बाद ही नक्सलियों द्वारा किए गए IED धमाके में चुनाव ड्यूटी पर तैनात CRPF का कमांडो घायल हो गया।इसके बाद सुकमा और कांकेर में भी नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ होने की खबरें आ रही हैं।

 

 

छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, पहले चरण की वोटिंग के दौरान कांकेर जिले के बांदे थाना क्षेत्र में नक्सलियों और बीएसएफ, डीआरजी की टीम के बीच मुठभेड़ हुई है।घटना स्थल से AK47 राइफलें बरामद की गई हैं। इलाके में खोज अभियान जारी है। कुछ नक्सलियों के घायल होने या मारे जाने की संभावना है

 

Read more:66वी राष्ट्रीय शुटिंग, रायफल व पिस्टल के ट्रायल 7 नवम्बर को रायपुर में

 

कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर

वहीं, कांकेर ज़िले में बाँदे थाना क्षेत्र में बीएसएफ़ एवं डीआरजी की टीम मतदान के लिए एरिया डोमिनेशन पे निकली थी।इसी दौरान डीआरजी के साथ पानावर के पास क़रीब 1 बजे मुठभेड़ हुई . घटना स्थल से AK47 बरामद हुई है. क्षेत्र की सर्च करवाई जारी है. कुछ नक्सली के घायल या मृत होने की संभावना है.(Chhattisgarh vidhansabha Election news)

 

Read more:छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 200 यूनिट तक बिजली फ्री देने की घोषणा और भी बहुत कुछ

चुनाव जानकारी

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज जिन 20 सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें से 12 अनुसूचित जनजाति के लिए और एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार राजनांदगांव (29) में हैं और सबसे कम सात-सात चित्रकोट और दंतेवाड़ा सीटों पर हैं। पहले चरण के चुनाव में 25 महिलाओं समेत कुल 223 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनके लिए कुल 40,78,681 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

छत्तीसगढ़ इलेक्शन के पहले चरण के लिए 5,304 चुनाव बूथ बनाए गए हैं और 25,249 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया है। पहले चरण की इन 20 विधानसभा सीटों में से 16 विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां महिलाएं निर्णायक भूमिका में हैं। इन सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की तुलना में अधिक है। इन सभी 20 सीटों पर 19,93,937 पुरुष मतदाता, 20,84,675 महिला मतदाता और 69 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। छत्तीसगढ़ इलेक्शन की तैयारियों के बारे में पुलिस ने कहा कि 12 विधानसभा क्षेत्रों वाले बस्तर संभाग में मतदान के सुचारू संचालन के लिए लगभग 60,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं, जिनमें से 40,000 केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के और 20,000 राज्य पुलिस के हैं। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान के लिए लगभग 1 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। बता दें कि, छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए 07 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा। पहले चरण में 20 सीटों पर तथा दूसरे चरण में 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *