छत्तीसगढ़ के युवाओं को अब बेरोजगारी भत्ता को लेकर और ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कल यानी 1 अप्रैल से युवाओं के खाते में बेरोजगारी भत्ता की राशि आनी शुरू हो जाएगी। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अपने वित्त बजट में प्रदेश के शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने की घोषणा की थी। अब उनकी इस घोषणा पर अमल होना शुरू हो गया है।(Chhattisgarh youth unemployment allowance)

 


 

Read more:नामीबियाई चीता सियाया ने चार शावकों को जन्म दिया, 70 से अधिक वर्षों में भारतीय धरती पर पैदा होने वाला पहला चीता

 

 

एक अप्रैल से छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगारी भत्ता देगी।प्रदेश के युवाओं से किए गए अपने वादे के अनुरूप सीएम भूपेश ने आज ऐलान करते हुए कहा कि राज्य सरकार एक अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता देने जा रही है। इसे लेकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने आज शुक्रवार को दो ट्वीट कर लिखा कि ‘हमारा हाथ, युवाओं के साथ। छत्तीसगढ़ के शिक्षित युवाओं को 1 अप्रैल से 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का आदेश जारी किया गया है।’ ‘पंजीयन में सुगमता के लिए यह निर्णय लिया गया है कि अप्रैल माह में किसी भी दिन किए गये आवेदनों पर, घोषणा अनुसार, भत्ता 1 अप्रैल से ही देय होगा।(Chhattisgarh youth unemployment allowance)

 

 

Read more:इंदौर मंदिर हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत,पूरी रात चला रेस्क्यू ऑपरेशन,शिवराज सिंह चौहान करेंगे घटनास्थल का दौरा

 

 

मुख्यमंत्री ने फिर दूसरे ट्वीट में लिखा कि आशा है यह भत्ता हमारे युवाओं के स्वावलंबन की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।

 

 

 

 

 

Read more:सतना के अमरपाटन में भयानक सड़क हादसा 4 की मौत,25 घायल,मैहर दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

 

 

स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी देगी सरकार
राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देगी। वहीं बेरोजगार युवकों को स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी देगी। उन्हें रोजगार देने में मदद करेगी। बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए उम्मीदवार के पूरे परिवार की सालाना आय ढाई लाख रुपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *