रायपुर आज दिनांक 30/03/2023 को रायपुर के मैट्स यूनिवर्सिटी के प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ट रायपुर द्वारा विशेष सत्र “यु.पि.एस.सी. परीक्षा : तथ्य एवं मिथक” का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ता श्री दिलराज प्रभाकर आई.एफ.एस. रायपुर उपस्थित थे । मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.(डॉ.) के. पि. यादव विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. भाग्यश्री देशपाण्डे ने किया । कार्यक्रम की प्रस्तावना डॉ. प्रशांत मुंडेजा मैट्स यूनिवर्सिटी के प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ट के प्रमुख ने प्रकोष्ट की गतिविधियों की जानकारी दी । कुलपति प्रो.(डॉ.) के. पि. यादव ने अपने संबोधन द्वारा प्रतियोगी परीक्षायों के महत्व को बताते हुए यु.पि.एस.सी. परीक्षा की सम्पूर्ण रूपरेखा समझाई और साक्षात्कार में ध्यान रखनें योग्य बातों की जानकारी दी। प्रमुख वक्ता एवं आई.एफ.एस. ऑफिसर श्री दिलराज प्रभाकर ने तथ्यात्मक विवेचन के माध्यम से छात्रों का उत्साहवर्धन किया और बताया कि प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए तीन चीज़े सबसे महत्वपूर्ण है।(success in competitive exams)

 


Read more:सतना के अमरपाटन में भयानक सड़क हादसा 4 की मौत,25 घायल,मैहर दर्शन कर लौट रहे थे श्रद्धालु

 

 

success in competitive exams
प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए तीन सबसे महत्वपूर्ण बातें

1. छात्र योजनाबद्ध रूपरेखा बनाएं और उस पर कठोरता से अमल करें।(success in competitive exams)

 

Read more:रायपुर में आयोजित ऑटो एक्सपो में 50% TAX छूट पर लगी रोक, HC के आदेश के बाद परिवहन आयुक्त ने डीलर्स को लिखा पत्र

2. प्रबल इच्छा शक्ति हर असंभव को संभव में बदलती हैं सफलता की दास चाबियां होती है, हम्हें चाबी बदल बदल कर ताला खोलने का प्रयास करना चाहिए।(success in competitive exams)

 

 

3. प्रतियोगी परीक्षा में लेखन कला व संभाषण कला का विकास अत्यनत आवश्यक हैं। विषय के गहरे ज्ञान के साथ उत्तम लेखन व संभाषण के माध्यम से ही हम प्रतियोगी रूपी किला फ़तह कर सकते है ।

इस क्षेत्र में प्रमुख चुनोती हैं, सही दिशा में सही समय पर पूरी तैयारी साथ ही उन्होंने अपनी जीवन की संगर्ष यात्रा का जिक्र करते हुए अपनी परीक्षा की तैयारी संबंधी अनुभव को हम सब के साथ साजा किया और कार्य क्षेत्र की चुनोतियों पर भी प्रकाश डाला । इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित डी.एस.पि. ललिता मेहर ने अपने विचार रखें एवं प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के टिप्स दिए । मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया ने उपस्थित छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया।मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने प्रकोष्ठ के सदस्यों की सराहना की ।
इस कार्यक्रम में मैट्स यूनिवर्सिटी के सभी संकायों के छात्र उपस्थित थे तथा सभी संकायों के विभाध्यक्ष, प्राध्यापक एवं प्रतियोगी परीक्षा प्रकोष्ट के सभी सदस्य उपस्थित थे ।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *