छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली बहुविकल्पीय परीक्षाओं में अभ्यर्थियों की माँग के आधार पर आयोग द्वारा निर्णय लिया गया है कि भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के वर्गवार कटआफ सूची लिखित परीक्षा के साथ जारी की जाएगी।(CM Visit Program Bilaspur)पीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में इंटरव्यू में जो ज्यादा नंबर हैं उन्हें भी कम किया जाएगा। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में संभागस्तरीय युवा सम्मेलन के दौरान पीएससी के इन निर्णयों से युवाओं को अवगत कराया
भेंट मुलाकात- युवाओं के साथ | बिलासपुर
संवाद जारी है..
आज प्रदेश की युवा शक्ति के साथ सार्थक संवाद हुआ। सरकार पर युवाओं का 'भरोसा' लगातार जारी है। युवा साथियों ने कई सुझाव दिए, कुछ की तुरंत घोषणा भी कर दी है।
छत्तीसगढ़ अब रुकेगा नहीं। प्रदेश के युवा साथी भी इस संकल्प के साथ… pic.twitter.com/MGgezJKgEG
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) August 1, 2023
Read more:Raipur – शातिर चोर ने चुराई करीब 40 टू – व्हीलर बाइक,सब की कीमत लगभग 15 लाख रुपए
SI भर्ती परीक्षा रिजल्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के फिजिकल टेस्ट की प्रकिया चल रही है। इसके परिणाम अगले दो दिनों में जारी किए जाएंगे साथ ही उसके 1 सप्ताह बाद इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की जाएगी।(CM Visit Program Bilaspur)
Read more:जेएसपी के प्रेसिडेंट प्रदीप टंडन ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को ससम्मान भेंट किया तिरंगा
सीजीपीएससी की तैयारी के लिए बिलासपुर में खोलेंगे हास्टल
मुख्यमंत्री से एक छात्रा ने कहा कि बिलासपुर में बड़ी संख्या में छात्र-छात्रा बाहर से सीजीपीएससी की तैयारी करने आते हैं। इनके लिए एक हॉस्टल हो जाएगा तो बहुत अच्छी व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री ने इस सुझाव का स्वागत करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा सुझाव है। अगले सत्र से हॉस्टल की सुविधा हो जाएगी।