प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नारी सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयास हो रहे हैं। बहनों को स्थानीय निकायों में 50% और लोकसभा-विधानसभा में 33% आरक्षण दिया जा रहा है। शनिवार को 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खातों में 1897 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। इसमें 1250 रुपये लाड़ली बहना योजना के और 250 रुपये मुख्यमंत्री भैया का उपहार शामिल है। उज्ज्वला योजना के तहत भी 52 करोड़ रुपये प्रदान किए गए हैं।(Chief Minister Dr Yadav)

 


विजयपुर में स्व-सहायता समूह सम्मेलन और रक्षाबंधन कार्यक्रम में 344 करोड़ रुपये के 158 कार्यों का भूमि-पूजन हुआ। मुख्यमंत्री ने वीरपुर और कराहल तहसीलों को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की। सावन में रक्षाबंधन को त्यौहारों का राजा बताया गया। उन्होंने कहा कि पूरा मध्यप्रदेश एक साथ त्यौहार मना रहा है।(Chief Minister Dr Yadav)

 

नदी जोड़ो अभियान के तहत चंबल, कालीसिंध और पार्वती नदियों को जोड़ने का काम जारी है। इससे सिंचाई, पानी और बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा। स्व-सहायता समूह की बहनों ने आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से बनी राखी भेंट की, जिससे मुख्यमंत्री भावुक हो गए। उन्होंने बहनों का पुष्प-वर्षा से स्वागत किया, उन्हें झूला झुलाया और उपहार भी दिए।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *