महाकाल की नगरी उज्जैन में शिवराज सरकार का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार है. इस कॉरिडोर के बनने पर महाकाल मंदिर पहले से अब और ज्यादा भव्य हो गया है. सोमवार को सीएम शिवराज ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 अक्टूबर को महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का लोकार्पण करने उज्जैन आएंगे. सरकार अब इसकी तैयारी में जुट गई है. सीएम शिवराज के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का खर्च करीब 750 करोड़ रुपए आया है.बता दें कि महाकाल कॉरिडोर का काम दो चरणों में हो रहा, जिसके लिए करीब 750 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं. पहले चरण के लिए करीब 350 करोड़ रुपए खर्च किए गए. महाकाल मंदिर कॉरिडोर करीब 900 मीटर एरिया में बना है.(City of Baba Mahakal)

City of Baba Mahakal
MP : उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल की नगरी : महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घघाटन

 

 

 

Read more:एक के बाद एक धमाकों के बाद दहला जोधपुर : 6 गैस सिलेंडर फटने से चार की मौत 16 लोग घायल

 

City of Baba Mahakal
MP : उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल की नगरी : महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घघाटन

 

काशी विश्वनाथ मंदिर से चार गुना बड़ा है ये कॉरिडोर 

गौरतलब है कि इस कॉरिडोर को महाकाल मंदिर के साथ लगे रुद्रसागर के पास बनाया गया है. बता दें, यहां पत्थरों पर खूबसूरत नक्काशी की और आकर्षक लाइटिंग की गई है. रात के समय इस कॉरिडोर की भव्यता देखते ही बनती है. यह कॉरिडोर काशी विश्वनाथ मंदिर से करीब 4 गुना बड़ा है. कॉरिडोर में कई चीजें बनने वाली हैं जैसे- शिव तांडव स्त्रोत, शिव विवाह, महाकालेश्वर वाटिका, महाकालेश्वर मार्ग, शिव अवतार वाटिका, धर्मशाला, पार्किंग सर्विस आदि. इसके बन जाने से स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे.(City of Baba Mahakal)

Read more:कबीरधाम : 13 साल की नाबालिग लड़की ने फांसी लगाकर ली अपनी जान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *