रायपुर:बूढ़ापारा धरना स्थल के खिलाफ लोगों ने धरना दिया. लोगों की मांग रही कि इसे कहीं और शिफ्ट किया जाए. इस दौरान शहर के नेता और कुछ व्यापारी एक जुट होकर धरना स्थल पहुंचे और यहीं धरना देकर अपनी मांग जिला प्रशासन के सामने रखी. दरअसल कुछ महीने पहले धरना स्थल नवा रायपुर भेजने पर आदेश जिला प्रशासन ने जारी किया, मगर बाद में आदेश वापस ले लिया था.(Raipur People protested against)

 

 

 

Read more:MP : उज्जैन में स्थित बाबा महाकाल की नगरी : महाकाल कॉरिडोर बनकर तैयार 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घघाटन

 

 

 

बूढ़ापारा धरना स्थल और कचरा डंपिंग यार्ड को हटाने की मांग को लेकर ये धरना सत्यमेव जयते फाउंडेशन और मध्यवर्गीय नागरिक संगठन ने दिया. धरना देने पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल ने कहा की इस संबंध में पूर्व कलेक्टर से भी बातचीत की गई थी, जिसमें धरना प्रदर्शन करने वालो के लिए संख्या सीमित रखने जैसे कुछ निर्देश भी दिए गए थे.(Raipur People protested against)

 

Read more:एक के बाद एक धमाकों के बाद दहला जोधपुर : 6 गैस सिलेंडर फटने से चार की मौत 16 लोग घायल

 

 

सोमवार दोपहर फिर इन प्रदर्शनकारियों की रायपुर कलेक्टर से मीटिंग होने वाला है, जिसमें उन्हें उम्मीद है कि प्रदर्शन स्थल हटाने को लेकर आदेश दिया जाएगा. सराफा एसोसिएशन के अलावा अन्य व्यापारिक संगठन भी धरना स्थल हटाने को लेकर लगातार मांग कर रहा है.(Raipur People protested against)

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *