छत्तीसगढ़ में भिलाई के मोहन नगर और उतई थाना क्षेत्र में रहने वाले दो युवकों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों युवक कालेज के छात्र थे। दोनों मामलों में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामलों की जांच शुरू की है।(College students committed suicide)
Read more:छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति,रायपुर और कॉमनलैंड की टीम ने कबीरधाम जिले में उठाया बीड़ा
मोहन नगर पुलिस ने बताया कि दुर्ग निवासी उबैद खान के घर पर किराये पर रहकर बीआइटी दुर्ग में बीटेक की पढ़ाई कर रहे रोहित देवांगन (21) ने रविवार को अपने कमरे में फांसी लगा ली। मृतक बीटेक के चौथे सेमेस्टर का छात्र था। अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने स्वजनों और दोस्तों से पूछताछ कर रही है।(College students committed suicide)
Read more:जेएसपी बनाएगा अग्निरोधी स्टील स्ट्रक्चर,भारत देश में बनी पहली ऐसी स्टील कंपनी
पुलिस ने बताया कि मकान में रह रहे दूसरे पीजी के छात्र ने सबसे पहले देखा कि रोहित फांसी पर लटका है। इसके बाद उसने इसकी जानकारी मकान मालिक को दी। फिर उबैद खान ने इसकी जानकारी रोहित के मामा को दी। सूचना पर पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची और कमरे को सील कर दिया है।
Read more:मानवीयता और संवेदनशीलता की मिसाल, दर्द से कराती महिला को देख कलेक्टर ने वार्ड बॉय का दायित्व निभाया
बी काम छात्र ने लगाई फांसी
वहीं उतई थाना क्षेत्र के नयापारा वार्ड 13 निवासी देवेंद्र कुंजाम (21) ने रविवार की शाम को अपने घर पर फांसी लगा ली। देवेंद्र बी काम द्वितीय वर्ष का छात्र था। इस मामले में भी घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।