छत्त्तीसगढ़ के पूर्व विधायकोें को अब प्रतिमाह 35,000 की जगह 58,300 रुपये पेंशन मिलेगी। सोमवार को संसदीय कार्यमंत्री रविंद्र चौबे ने विधानसभा मेें छत्त्तीसगढ़ विधानसभा सदस्य वेतन, भत्त्ते और पेेंशन संशोधन विधेयक 2023 पेश किया।(CG former MLA pension)

 


 

 

Read more:बीआईटी रायपुर के एनएसएस के स्वयंसेवकों द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

 

इसमेें पूर्व विधायकोें का टेलीफोन भत्त्ता, अर्दली भत्त्ता, रेल और वायुयान यात्रा का भत्त्ता बढ़ाने की घोषणा की गई। रविंद्र चौबे ने मीडिया से चर्चा मेें कहा कि पूर्व विधायकोें के वेतन और भत्त्ते को बढ़ाने का विधेयक पेश किया गया है। सदन मेें चर्चा के बाद एक-दो दिन मेें इसे पास कर दिया जाएगा।(CG former MLA pension)

 

 

Read more:SUICIDE : भिलाई में एक ही दिन में 2 छात्रों की मिली लास,फांसी लगाकर की आत्महत्या

 

 

पूर्व विधायकोें को दस हजार रुपये प्रति महीने टेलीफोन भत्त्ता, 15 हजार रुपये अर्दली भत्त्ता, रेल और वायुयान से यात्रा के लिए पांच लाख रुपये प्रतिवर्ष दिया जाएगा। पूर्व विधायकोें को अब तक चार लाख रुपये रेल और वायुयान से यात्रा का भत्त्ता मिलता था। पांच वर्ष से अधिक समय तक विधायक रहने पर प्रत्येक वषर््ा के लिए एक हजार रुपये की अतिरिक्त पेेंशन दी जाएगी।(CG former MLA pension)

 

 

Read more:छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति,रायपुर और कॉमनलैंड की टीम ने कबीरधाम जिले में उठाया बीड़ा

 

इसके साथ ही वर्तमान विधायकोें के रेल और वायुयान यात्रा भत्त्ते को आठ लाख से बढ़ाकर दस लाख रुपये किया गया है। विधायकोें और पूर्व विधायकोें का वेतन-भत्त्ता बढ़ाने के बाद राज्य सरकार पर 16 करोड़ 96 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्त्तीय भार पड़ेगा।

 

 

विधायकों को यह मिलता है-

विधायकोें का वेतन-20000

निर्वाचन क्षेत्र भत्त्ता- 55000

टेलीफोन भत्त्ता-10000

अर्दली भत्त्ता- 15000

दैनिक भत्त्ता-2000

विधानसभा मेें बैठक का भत्त्ता-1000

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *