जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में आतंकियों से एनकाउंटर में आर्मी कर्नल, मेजर और डीएसपी बुधवार (13 सितंबर) को शहीद हो गए.(Anantnag Jammu and Kashmir)एक बार फिर से आतंकियों ने अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम दिया. इन आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग से भारत की सेना के एक कर्नल, मेजर समेत कुल 3 अधिकारी शहीद हो गए.
ये वारदात अनंतनाग जिले के गाडोले इलाके में हुई जहां पर आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष के साथ कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट के नेतृत्व में काफी संख्या में फोर्स ने घेराबंदी की. इस ऑपरेशन को मंगलवार यानी 12 सितंबर की शाम में शुरू किया गया. रात में ऑपरेशन को रोका गया था.(Anantnag Jammu and Kashmir)
Read more:बालको के फोटोग्राफी प्रदर्शनी ‘मल्हार’ में दिखी कर्मचारियों की प्रतिभा
इसके बाद आज यानी 13 सितंबर की सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन आतंकियों ने अचानक भारी गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें हमारे देश के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां बाद में शहीद घोषित कर दिया गया.