जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके में आतंकियों से एनकाउंटर में आर्मी कर्नल, मेजर और डीएसपी बुधवार (13 सितंबर) को शहीद हो गए.(Anantnag Jammu and Kashmir)एक बार फिर से आतंकियों ने अपने खतरनाक मंसूबों को अंजाम दिया. इन आतंकियों की अंधाधुंध फायरिंग से भारत की सेना के एक कर्नल, मेजर समेत कुल 3 अधिकारी शहीद हो गए.

 


Read more:जिंदल रिन्यूएबल पावर लिमिटेड पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट निर्माण हेतु रायगढ़ व बिलासपुर में 11,730 करोड़ रुपए का करेगा निवेश

 

ये वारदात अनंतनाग जिले के गाडोले इलाके में हुई जहां पर आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष  के साथ कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट के नेतृत्व में काफी संख्या में फोर्स ने घेराबंदी की. इस ऑपरेशन को मंगलवार यानी 12 सितंबर की शाम में शुरू किया गया. रात में ऑपरेशन को रोका गया था.(Anantnag Jammu and Kashmir)

 

Read more:बालको के फोटोग्राफी प्रदर्शनी ‘मल्हार’ में दिखी कर्मचारियों की प्रतिभा

 

इसके बाद आज यानी 13 सितंबर की सुबह फिर से ऑपरेशन शुरू किया गया लेकिन आतंकियों ने अचानक भारी गोलीबारी शुरू कर दी. जिसमें हमारे देश के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष, जम्मू कश्मीर पुलिस के उपाधीक्षक हुमायूं भट गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां बाद में शहीद घोषित कर दिया गया.

 

 

 

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *