जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में अब तक पांच जवान शहीद हो चुके हैं. सेना ने शुक्रवार को कहा कि राजौरी सेक्टर में चल रहे ऑपरेशन में सुबह गंभीर रूप से घायल तीन जवानों ने दुर्भाग्य से दम तोड़ दिया.(Jammu kashmir Rajouri encounter)
इससे पहले सुबह दो जवान शहीद हो गए थे. ऑपरेशन अभी भी जारी है.
सेना ने कहा कि भारतीय सेना जम्मू क्षेत्र में भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में सेना के एक ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह का सफाया करने के लिए लगातार अभियान चला रही है. राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकवादियों की मौजूदगी की विशेष सूचना पर, 3 मई को एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था. 5 मई को सुबह लगभग 7:30 बजे, एक खोज दल ने एक गुफा में घुसे आतंकवादियों के एक समूह का पता लगाया.(Jammu kashmir Rajouri encounter)
आतंकवाद बर्दाश्त नहीं: विदेश मंत्री जयशंकर
पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावट भुट्टों की भारत यात्रा के बीच भारत के विदेश मंत्री ने आतंकवाद को लेकर साफ संदेश दिया है। जयशंकर ने कहा कि भारत किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। ऐसे में राजौरी में जवानों की शहादत की यह घटना हो जाना बड़ी बात है।