छत्तीसगढ़ के भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख में कांग्रेस और बीजेपी दोनो ही पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपा नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान सियासत में सरगर्मी है। दोनों ही पार्टी के नेता नामांकन दाखिल होने के पहले से ही अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं। बता दें कि आज गुरुवार को कांग्रेस-बीजेपी के उम्मीदवारों में से पहले बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम ने नामांकन दाखिल किया।(Congress-BJP candidates filed nominations)
Read more:कैप्सूल वाहन से टकराई बाइक दो युवक की मौके पर हुई मौत
उन्होंने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया है। इस दौरान अरुण साव, नारायण चंदेल, सांसद मोहन मंडावी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी सहित कई बड़े बीजेपी नेता मौजूद रहे। इसके बाद कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी ने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके साथ सीएम भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम, मंत्री कावासी लखमा मौजूद सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।(Congress-BJP candidates filed nominations)