छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल विकास खंड के एक सरकारी स्कूल में मिड डे मील बनाते वक्त कुकर फटने से तीन बच्चे झुलस गये। बुरी तरह से घायल बच्चों को उपचार के लिए कांसाबेल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।(Cooker explodes in government school)
सूत्रों के अनुसार, इस स्कूल में रसोईया की अनुपस्थिति में स्कूली बच्चों द्वारा ही मंगलवार को भोजन तैयार किया जा रहा था। इस दौरान अचानक प्रेसर कुकर फट जाने से खाना बना रहे तीन स्कूली छात्र बुरी तरह झुलस गए। कांसाबेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल बच्चों का सघन उपचार चल रहा है।(Cooker explodes in government school)
हड़ताल पर है प्रदेश के रसोइयां
कांसाबेल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल बच्चों का सघन उपचार चल रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की स्थिति पर लगातार देखरेख करने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि, स्कूल में खाना बनाने वाले प्रदेशभर के रसोइयां इन दिनों अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर है।