रीवा जिले के शाहपुर चौकी अंतर्गत अमरकछ गांव के समीप बीहर नदी में 12 दिन पुरानी अज्ञात लाश मिली है। बताया गया कि खेत में मोटर लगाने गया किसान नदी के किनारे पेड़ में शव फंसा देख डायल 100 को सूचना दी। इसके बाद सेमरिया थाना पुलिस ने शाहपुर चौकी स्टाफ को मौके पर भेजा। वहां लाश गहरी नदी के अंदर पेड़ में फंसी दिखी।(dead body found in Bihar river)

 


 

Read more:INDIAN POST RECRUITMENT 2022 : इंडियन पोस्ट में नौकरी पाने के लिए सुनहरा मौका,इन पदों पर निकली भर्ती

 

 

गांव वालों को नदी के अंदर घुसने के लिए घाट नहीं मिला। ऐसे में होमगार्ड के गोताखोर व एसडीआरएफ को अवगत कराया। दोपहर तक कंट्रोल रूम का दल मोटर बोट के साथ पहुंच गया। चार किलोमीटर नदी को घूमकर एसडीआरएफ के जवान बोट के सहारे पहुंचे। जिन्होंने बीहर नदी से लाश बरामद कर सेमरिया पुलिस को सौंप दी है।(dead body found in Bihar river)

 

 

Read more:अनुभवों की सीढ़ी से उत्कृष्टता के शिखर की ओर बालको

 

 

डेल्ही गांव के सिमन घाट से घुसी मोटर बोट शाहपुर चौकी प्रभारी अमित गोंटिया ने बताया कि मंगलवार की सुबह लाश मिलने की सूचना अमरकछ गांव के किसान ने दी। मौके पर चौकी का स्टाफ गया। पर घाट न होने के कारण नदी में उतरना चुनौती पूर्ण था। ऐसे में कंट्रोल रूप को अवगत कराया। जानकारी के बाद SDRF के जवान डेल्ही गांव के सिमन घाट पहुंचे। वहां मोटर बोट के सहारे घटनास्थल पर गए। पानी के बीच फंसी लाश के सहारे घटनास्थल पर गए। पानी के बीच फंसी लाश को बाहर लेकर आए।(dead body found in Bihar river)

 

 

Read more:CG : तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा को मारी टक्कर,पहिए के नीचे दबा युवक,जैक लगाकर निकाला गया शव

 

 

सड़ी लाश का पैर कटा मिला

पुलिस के मुताबिक सड़ी लाश का पैर कटा मिला है। ऐसी संभावना है कि मछलियों ने पैर का मांस खा लिया होगा। चेहरा न दिखने के कारण शिनाख्ती नहीं हो पाई है। पंचनामा कार्रवाई के बाद लाश को संजय गांधी अस्पताल की मर्चुरी में रखवा दिया है। पहचान के लिए आसपास के थानों को खबर दी है। कयास लगाए जा रहे है कि रीवा शहर की ओर से लाश बहकर सिरमौर क्षेत्र की तरफ चली गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *