बलौदाबाजार- कोतवाली थाने के ग्राम करमनडीह में नहाने गई शादीशुदा महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। और आरोपी वहां से फरार हो गया घटना के बाद गांव में सन्नाटा सा छा गया।(death by a young man from the village)

Read more:अगर खाली पेट खाया यह शुष्क फल, तो आपको हो सकती है पेट से संबंधित समस्या।
जानकारी के मुताबिक ग्राम करमनडीह निवासी चमेली टंडन उम्र लगभग 30 वर्ष दोपहर 12 बजे गांव के ही तालाब में नहाने के लिए गई हुई थी। उसी दौरान गांव के ही युवक सत्तू ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घटना के बाद आरोपी सत्तू दिवाकर फरार है। घटना के वक्त महिला की दो बच्चे भी वहां पर मौजूद थे। जो वहां से भागकर महिला के पति को पूरी जानकारी बताई।(death by a young man from the village)
हत्या की वजह :
कोतवाली प्रभारी यदुमणि सिदार ने बताया पूरा मामला एक तरफा प्यार को लेकर है कि गांव के ही युवक सत्तू दिवाकर उम्र 40 वर्ष महिला से एकतरफा प्रेम करता था और उसे हमेशा छेड़छाड़ और परेशान करते रहता था। इसको लेकर महिला जवाब नहीं देती थी और आज महिला नहाने गई थी तो आरोपी ने धारदार हथियार से महिला की हत्या कर दी। आरोपी सत्तू दिवाकर वहां से फरार हो गया पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है लिहाजा पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।(death by a young man from the village)