राजधानी रायपुर के इंद्रावती भवन की पार्किंग के पास पेड़ में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। देवेंद्र वानखेड़े नाम के इस युवक ने पार्किंग में फांसी लगा ली।बताया जा रहा है कि मृतक खाद्य विभाग में ड्राइवर था। नौकरी से निकाले जाने के बाद वो आवेदन लेकर इंद्रावती भवन पहुंचा था।(department employee committed suicide)
Also read:छत्तीसगढ़ किसानों के लिए दिवाली बोनस : CM बघेल ने की घोषणा,इस तारीख को आएगी तीसरी किस्त
जानकारी के मुताबिक बीते दिनों अधिकारी और कर्मचारी की हड़ताल के दौरान नौकरी से निकालने को लेकर देवेंद्र परेशान था।फिलहाल मामले की जानकारी मिलते ही राखी पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर ने बताया कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने पेड़ पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है।शव की शिनाख्त देवेंद्र वानखेड़े के रूप में हुई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।(department employee committed suicide)