छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने दिवाली से पहले किसानों को बोनस राशि देंगे। सीएम बघेल ने कहा कि 15 अक्टूबर को राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि जारी की जाएगी। किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि जारी की जाएगी।(CM announced third installment)
Also read:छत्तीसगढ़ में इस साल 1 नवंबर सेjcj होगी धान खरीदी की शुरुआत,25 लाख पंजीकृत किसान बेचेंगे धान।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बालोद विधानसभा क्षेत्र के गुरुर में भेंट मुलाकात स्थल पर पहुंचे है। वहां उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा-अर्चना कर भेंट-मुलाकात कार्यक्रम की शुरूआत की। अपने संबोधन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा – आज आप सभी के बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है।सरगुजा और बस्तर से भेंट मुलाकात की शुरुआत की। मरवाही भी गए, रायगढ़ भी गए। सबसे मुलाकात हो रही है। हमारी योजनाओं का लाभ आपको मिल रहा है या नहीं, यह जानने आया हूँ।आपकी समस्या सुनूंगा और समाधान का प्रयास करूँगा। इसलिए सभी अधिकारियों को भी लाया हूँ। किसानों से किया वायदा निभाया। इस दौरान ग्रामीणों ने कहा कि दीवाली के पहले तीसरा किश्त दे दें। फिर सीएम बघेल ने कहा – हम 15 अक्टूबर को यह देंगे।(CM announced third installment)