राजधानी के डीडीनगर में दो महिलाओं की हत्या का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में सनसनी फैला गई है। युवक ने रॉड से हमला कर मां और बेटी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मौके पर पहुंची  D.D nagar थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।जानकारी के अनुसार 36 वर्षीय मृतक महिला मनीषा उपाध्‍याय पति सौरभ उपाध्‍याय से विवाद के कारण अपने मायके में अपनी मां रमा पांडे (65 वर्ष) के साथ रह रही थी।(Double murder in the capital)

 


 

 

Read more:Raipur : एनएच एमएमआई नारायण हॉस्पिटल द्वारा समाज की महिलाओं के लिए आत्म-सुरक्षा कार्यक्रम का आयोजन

 

 

 

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।गुरुवार को सुबह जब सौरभ पत्नी से मिलने गया हुआ था। इस दौरान दोनों के बीच बहस हुई जिसके बाद सौरभ ने सास और पत्नी पर रॉड से वार कर बेरहमी से उनकी हत्या कर दी। सौरभ पेशे से वकील है। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।(Double murder in the capital)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *