शराबी कार चालक ने ऑटो को ठोकर मार दी। फिर बस से उतर रहे यात्री को कुचल दिया। दुर्घटना में यात्री का शरीर दो हिस्सों में बंट गया। पुलिस ने शराबी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है।हादसा सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट के आस-पास हुआ है। कार रायपुर के एक बड़े व्यवसायिक परिवार का बताया जा रहा है।(Drunken car driver hit)
Read more:छत्तीसगढ़ की दो पंचायतों को मिला राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार, जानिए कौन से पंचायत हैं शामिल
हादसा राजधानी रायपुर में भाठागांव फिल्टर प्लांट के पास रिंग रोड में हुआ। तेज रफ्तार मिनी कूपर कार ने ऑटो को भीषण टक्कर मारते हुए जगदलपुर की बस से उतरे यात्री को कुचल दिया। जिसके बाद कार नेशनल हाइबे की रेलिंग तोड़कर फिल्टर प्लांट की दीवार से जा टकराई। इस दौरान बस से उतरे यात्री का शरीर दो भागों में कट गया। जिसके चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आस- पास के लोगो ने कार चालक को पकड़ कर टिकरापारा पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि कार चालक नशे की हालत में था। वही मृत युवक की शिनाख्त अब तक नही हो पाई है।(Drunken car driver hit)