छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में विसर्जन झांकी के दौरान पथराव, तोड़फोड़ और मारपीट कर उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों का पुलिस ने जुलूस निकाला है। इन उपद्रवयों को थाने से निकालकर कोर्ट में पेश किया गया।बता दे कि इस मामले में 17 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। वीडियो के आधार पर वारदात में शामिल उत्पातियों की पहचान कर पुलिस उनकी गिरफ्तारी कर रही है, वहीं अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।(During the Durga tableau)
Read more:Durg : बच्चा चोरी के शक में,3 साधुओं के बाद अब एक भिकारी की बेरहमी से पिटाई
दरअसल, विसर्जन झांकी के दौरान एक दिन पहले कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में दो दुर्गा समितियों के बीच डीजे गाड़ी आगे बढ़ाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद युवकों ने पथराव, गाड़ियों में तोड़फोड़ और मारपीट कर जमकर उत्पात मचाया था।कई लोग इसमें घायल भी हुए थे और गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा था। गिरफ्तार आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं। बता दे कि इन आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 427, 147 और 307 के तहत केस दर्ज किया गया है।(During the Durga tableau)