paid unit electricity bill Madhya pardesh आज से मध्यप्रदेश में बिजली की दरें महंगी हो जाएगी। अब से मध्यप्रदेश में बिजली भुगतान के लिए 10 पैसे प्रति यूनिट की दर से अधिक भुगतान करना होगा।(Electricity will be expensive)

 

Read more:CG : सगाई टूटने का दर्द सह न सका युवक,शिवनाथ नदी किनारे गाड़ी खड़ी कर लगा दी छलांग,36 घंटे बाद मिला शव

 

 

(paid unit electricity bill)मिली जानकारी के अनुसार आज से मध्यप्रदेश में बिजली की नई दरें लागू होंगी। कोयले की महंगाई का हवाला देते हुए FCA बढ़ाया गया है। बता दें अजा से लागू हो रही नई दरें 31 दिसंबर तक लागू होंगी। इसके हिसाब से अगर आपके यहां 200 यूनिट तक बिजली खपत होती है, तो अक्टूबर महीने से 22 रुपए ज्यादा चुकाने पड़ेंगे।(Electricity will be expensive)

 

paid unit electricity bill
आज से प्रदेश में महंगी होंगी बिजली,इतने पैसे प्रति यूनिट चुकाना होगा बिजली बिल

 

Read more:छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय रायपुर में राजभाषा पखवाड़े का समापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *