एक निजी बैंक के मैनेजर ने शिवनाथ नदी से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली. SDRF दुर्ग की टीम ने दो दिन रेस्क्यू करके 30 घंटे बाद शव को पानी से बाहर निकाला। फ़िलहाल, पुलगांव पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करके शव को पीएम के लिए भेज दिया है।(young man jumped Shivnath)
Read more:छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के प्रधान कार्यालय रायपुर में राजभाषा पखवाड़े का समापन
पुलगांव पुलिस के मुताबिक, स्थानीय गोताखोरों ने गुरुवार सुबह जानकारी दी कि एक कार सीजी 04 एमवाय 2686 पुराने पुल में संदिग्ध हालत में खड़ी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की कार में कोई नहीं था। कार के अंदर दो मोबाइल फोन पड़े हैं और रस्सी भी पड़ी हुई है। खुदकुशी की आशंका के चलते SDRF दुर्ग की टीम को बुलाया गया। SDRF ने गुरुवार को काफी देर तक नदी में रेस्क्यू किया, लेकिन शव का पता नहीं चला।(young man jumped Shivnath)
Read more:Breaking : छत्तीसगढ़ के वन विभाग के नए मुखिया बनाए गए संजय शुक्ला,जाने क्या है पूरी खबर।
सगाई टूटने की वजह से की खुदकुशी
इसी दौरान पलाश के पिता अनिल अग्रवाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ वहां पहुंचे और कार को देख चींख पड़े। उन्होंने बताया कि ये कार उनके बेटे की थी। उसकी बुधवार को सगाई टूटी है। इससे वह काफी डिप्रेशन में था। इस बयान के बाद पुलिस को पुख्ता हो गया कि पलाश ने खुदकुशी की है।(young man jumped Shivnath)
Read more:Breaking : छत्तीसगढ़ के वन विभाग के नए मुखिया बनाए गए संजय शुक्ला,जाने क्या है पूरी खबर।
इसके बाद शुक्रवार सुबह से SDRF दुर्ग की टीम नदी में उतरी। कई घंटे की खोज के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया। शव को देखकर परिजनों की चीख पुकार शुरू हो गई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई पूरी कर शव को पीएम के लिए भिजवाया।