ईस गरिमामय कार्यक्रम में श्री विजय बसंत रायकवाड भारतीय स्टेट बैंक राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के मुख्य आतिथ्य और छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष श्री आई के गोहिल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर पर बैंक के अध्यक्ष श्री आई के गोहिल ने कहा हिंदी केवल हमारी राजभाषा ही नही हमारे गौरव का प्रतीक है। हिंदी भारत को न केवल जोड़ने वाली भाषा है, बल्कि हमारे स्वाभिमान ,परंपरा, सभ्यता , संस्कृति का प्रतीक है।(Rajbhasha Pakhwada concludes in Raipur)
Read more:Breaking : छत्तीसगढ़ के वन विभाग के नए मुखिया बनाए गए संजय शुक्ला,जाने क्या है पूरी खबर।
उन्होंने कहा हिंदी सिर्फ भाषा ही नही हमारे भावो की अभिव्यक्ति और हमारी पहचान है। उन्होंने सेवायुक्तो से हिंदी के प्रचार – प्रसार को बढ़ावा देने का आह्वान किया। इस अवसर पर आए मुख्य अतिथि श्री रॉयकवाड़ ने कहा भाषा देश की गरिमा होती है, इसलिए हिंदी में ही अपने विचारो का आदान प्रदान करना चाहिए। महाप्रबंधक श्री विजय अग्रवाल ने कहा राजभाषा पखवाडा मनाने का उद्देश्य हिंदी के प्रति जागरूकता लाने के लिए किया जाता है। हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है।(Rajbhasha Pakhwada concludes in Raipur)
Read more:CG : एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या : करीबी निकला हत्यारा?
राजभाषा हिंदी का सम्मान करे। महाप्रबंधक श्री ए के निराला ने इस अवसर पर कहा हिंदी हृदय की भाषा है। कार्यों में ज्यादा से ज्यादा हिंदी का प्रयोग करे। पखवाड़े में सेवायुक्तो के बीच हिंदी से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिनके विजेता बिंदिया शाह , सुधीर पाल, अभिलाष अवस्थी, रतन झा, नीलिमा प्रधान, नवीन शर्मा,संदीप कुमार, अपूर्वा उपाध्याय, संजय गोयल,सोनम साहू को मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा पुरुस्कृत किया गया। बैंक के महाप्रबंधक श्री अरविंद मित्तल, सहायक महाप्रबंधक श्री जी एन मूर्ति एवं श्री सतीश कश्यप ने कार्यक्रम में अपने उधबोधन दिए और सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी (Rajbhasha Pakhwada concludes in Raipur)
Read more:CG : दसवीं कक्षा के बालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या,सुसाइड नोट पर अपने गुरु पर लगाया आरोप
कार्यक्रम का संचालन राजभाषा अधिकारी राकेश कुमार मिश्रा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन श्री प्रभु बेदी ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के सेवायुक्त उपस्थित थे।