छत्तीसगढ़ वन विभाग में बड़ा बदलाव हुआ है. राकेश चतुर्वेदी की जगह संजय शुक्ला को वन बल प्रमुख की जिम्मेदारी दी गई हैं. कुछ ही देर में इसकी आदेश जारी हो जाएगी. संजय शुक्ला जिन्हें राज्य सरकार ने 1987 बैच के IFS रह चुके हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक के साथ – साथ वो प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ राज्य लघु लघु वनोपज वयापार एवं विकास सहकारी सघ मर्यादित को प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख एडिश्नल चार्ज दिया गया है।(new head of the Forest Department)

 


new head of the Forest Department
Breaking : छत्तीसगढ़ के वन विभाग के नए मुखिया बनाए गए संजय शुक्ला,जाने क्या है पूरी खबर।

 

Read more:CG : एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या : करीबी निकला हत्यारा?

 

 

PCCF राकेश चतुर्वेदी आज रिटायर्ड हो रहे हैं, जिसके बदले में संजय शुक्ला को यह जिम्मेदारी दी गई है. बता दें कि संजय शुक्ला लघु वनउपज के MD भी हैं, इसके पहले कई बड़ी जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं.(new head of the Forest Department)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *