चुनावी साल में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. उन्होंने कहा है कि अब संविदा कर्मचारियों को भी नेशनल पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा.(CM Shivraj big announcement)

 


 

इतना ही नहीं, इन कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा योजना, अनुकम्पा नियुक्ति, रिटायरमेंट पर ग्रेच्युटी, नियमित पदों पर भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण, नियमित कर्मचारियों की तरह अवकाश, मातृत्व अवकाश भी मिलेगा.(CM Shivraj big announcement)उन्होंने घोषणा की कि संविदाकर्मियों के ऊपर लगे हुए केस वापस होंगे और काटा हुआ वेतन दिया जाएगा. इन कर्मचारियों को अब 90 की जगह अब 100 फीसदी वेतन दिया जाएगा. संविदा के हर साल रिन्यूवल की प्रक्रिया भी समाप्त होगी.

 

मुख्यमंत्री शिवराज ने लाल परेड मैदान में आयोजित संविदाकर्मियों के सम्मेलन में कहा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहाने कहा कि जिनके काम में है दम, जो नहीं है किसी से कम, ऐसे लाखों संविदाकर्मियों पर मामा करते हैं गर्व. मेरे भांजे-भांजियों आज तुम्हारे चहरे की मुस्कुराहट ने मेरी जिंदगी सार्थक कर दी. आज इक्वेशन बदली हुई है.(CM Shivraj big announcement) क्योंकि, इससे पहले कहा जाता था कि ‘चाहे कोई मजबूरी हो मांग हमारी पूरी हो’ कहते हुए एक तरफ अधिकारी और एक तरफ कर्मचारी दिखते थे. आज मैं और मेरे मंत्री आप सभी का स्वागत करने आए हैं.

 

 

संविदाकर्मियों ने अदभुत काम किया- सीएम शिवराज

प्रिय भांजे-भांजियों आपके इस प्यार पर तो जिंदगी न्यौछावर है. आप लोग चाहे स्वास्थ्य विभाग से हों, ग्रामीण स्वास्थ्य विभाग, नगरीय विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, पीडब्ल्यूडी, कृषि विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से हों, शिक्षा विभाग से हों, आप सभी ने बहुत अद्भुत काम किया है. मुझे कहने में कोई हिचक नहीं है कि आप लोगों ने नियमित कर्मचारी से कदम से कदम मिलाकर काम किया है और जरूरत पड़ी तो उनसे ज्यादा काम करके भी दिखाया है.

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *