उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में घर में एलईडी टीवी में हुए धमाके के बाद 16 साल के एक किशोर की मौत हो गई। साथ ही किशोर की मां, भाभी और एक दोस्त इस हादसे में घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि कंक्रीट की स्लैब और दीवार का एक हिस्सा ढह गया जिससे पड़ोसियों में दहशत फैल गई।जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान एक किशोर अपने दोस्त के साथ टीवी देख रहा था, तभी उसकी मां भी वहां पहुंची। जिसके बाद अचानक एलईडी टीवी जोरदार धमाके के साथ फट गया। पूरा घर धुंआ –धुंआ हो गया। ये दिल दहलाने वाला हादसा गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में हुआ।(explosion in LED TV)

 


 explosion in LED TV
घर में चल रहे हैं एलईडी टीवी में हुआ जोरदार धमाका,एक बालक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल

 

Read more:अमीर हाशमी की ‘जोहार गांधी’ का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया विमोचन

 

 

 

धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के लोग भी डरकर अपने घरों से बाहर निकल गए। कमरें की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। लोगों को गैस सिलेंडर फटने का अंदेशा हुआ। लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। ब्लास्ट वाले कमरे में करण, उसका दोस्त अमरेंद्र और करण की मां ओमवती लहूलुहान थे। आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 16 वर्षीय करण ने दम तोड़ दिया।(explosion in LED TV)

 

 explosion in LED TV
घर में चल रहे हैं एलईडी टीवी में हुआ जोरदार धमाका,एक बालक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल

 

Read more:C.G : शव वाहन की सुविधा ना मिलने के कारण,बेटे को बाइक पर लादकर ले जा रहा पिता,इस कारण हुई मौत…

 

 

 

जांच में जुटी गाजियाबाद पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोकल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हर्ष विहार ऑटो चालक निरंजन अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके घर में बेटा करण और उसका दोस्त अमरेंद्र टीवी देख रह थे, तभी उसकी पत्नी ओमवती भी वहां आ गई और तीनों टीवी देखने लगे। तभी अचानक एलईडी टीवी में धमाका हुआ और पूरे कमरे में धुंआ भर गया।(explosion in LED TV)

 

 

Read more:Raipur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इन जगहों पर दशहरा उत्सव में होंगे शामिल

 

 

हाईवोल्टेज से एलईडी टीवी फटने की आशंका

पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है। हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है। ऐसी आशंका है कि हाईवोल्टेज आने के कारण एलईडी टीवी फट गया हो, मगर जांच के बाद ही अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *