रायपुर, 06 अक्टूबर 2022 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की घोषणा पर त्वरित अमल करते हुए जिला प्रशासन द्वारा बस्तर जिले के 14 विभिन्न समाजों को सामाजिक भवन निर्माण के लिए भू-आबंटन की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके तहत मुख्यमंत्री श्री बघेल 7 अक्टूबर को बस्तर जिले के प्रवास के दौरान संबंधित समाजों को कुल 6.37 एकड़ भूमि के आबंटन का पट्टा वितरण करेंगे।(building construction in Bastar)

 

 

 

Read more:घर में चल रहे हैं एलईडी टीवी में हुआ जोरदार धमाका,एक बालक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल

 

 

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री बघेल के प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान तथा बस्तर जिले में अलग-अलग समय पर प्रवास के दौरान विभिन्न समाजों द्वारा भवन निर्माण के लिए जमीन की मांग की गई थी। इनमें अखिल भारतीय बढ़ई महासभा, महिला कायस्थ समाज, घासी घसिया समाज, सर्व नाई समाज, सहस्त्रबाहु अर्जुन कलार समाज, सर्व यादव समाज, विश्वकर्मा समाज, क्षत्रिय समाज, सुण्डी समाज, उरांव समाज, साहू समाज, मुण्डा जनजाति विकास सिमति, भतरा समाज तथा मुण्डा समाज को भवन निर्माण के लिए कुल 6.37 एकड़ भूमि स्वीकृत की गई है।(building construction in Bastar)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *