रहकीम कॉर्नवाल ने टी20 क्रिकेट में मचाया धमाल, 77 गेंदों पर दोहरा शतक ठोका।कॉर्नवाल की पारी में 17 चौके और 22 छक्के शामिल रहे, टीम ने इस पारी की बदौलत 20 ओवर में 326 रन बना दिए।(Rahkeem Cornwall hit double)

 

 

 

Read more:मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल :बस्तर में 14 समाजों को भवन निर्माण के लिए जमीन की स्वीकृति

 

 

देखें वीडियो

 

 

 

वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी रहकीम कॉर्नवाल ने क्रिकेट की दुनिया में एक नया धमाका कर दिया। कॉर्नवाल ने बुधवार (5 अक्टूबर) को यूएसए स्थित टी20 लीग अटलांटा ओपन में नाबाद दोहरा शतक जमाया। करीब 140 किलो के वजन वाले इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने केवल 77 गेंदों पर 205 रन बनाए, जिसमें 17 चौके और 22 छक्के शामिल थे। कॉर्नवाल ने 266.77 की स्ट्राइक रेट के साथ अपनी टीम अटलांटा फायर को 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 326 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया।(Rahkeem Cornwall hit double)

 

Rahkeem Cornwall hit double
140 किलो वजन वाले बल्लेबाज ने जड़ा दोहरा शतक, 77 गेंदों में 22 छक्के मार कर मचा दिया धमाल,देखें वीडियो

 

Read more:घर में चल रहे हैं एलईडी टीवी में हुआ जोरदार धमाका,एक बालक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल

 

 

जवाब में विपक्षी टीम ‘स्क्वायर ड्राइव‘ लक्ष्य से काफी पीछे रह गई और उन्हें 172 रनों से हार का सामना करना पड़ा। अटलांटा ओपन में 16 टीमें खेलती हैं जिन्हें चार समूहों में बांटा गया है। लीग के विजेता को 75,000 डॉलर बतौर इनाम मिलेंगे।(Rahkeem Cornwall hit double)

 

 

Read more:Raipur : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज इन जगहों पर दशहरा उत्सव में होंगे शामिल

 

कौन है रहकीम कॉर्नवाल?

एक फरवरी, 1993 को एंटिगा में जन्मे रहकीम कॉर्नवाल ने वेस्टइंडीज टीम के लिए कुल 9 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने विंडिज के लिए आखिरी टेस्ट मैच पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वनडे और टी20 में उन्हें अभी तक वेस्टइंडीज की ओर से मौका नहीं मिला है।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *