जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए 10 अक्टूबर को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाएगा।(recruit posts in computer)
यह कैंप रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगा।निजी क्षेत्र के नियोजक एयरटेल पेमेंट बैंक लिमिटेड एवं अलर्ट एसजीएस प्राइवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा मर्चेंट एग्जिक्यूटिव, रूरल बैंक मित्र सिक्यूरिटी गार्ड, कंप्यूटर आपरेटर के 79 पदों पर भर्ती की जाएगी। इन पदों पर भर्ती के लिए 8वीं से स्नातक उत्तीर्ण आवेदक पात्र होंगे। इन पदों पर चयन के बाद अभ्यर्थियों को सात हजार से 12 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।(recruit posts in computer)
Read more:मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल :बस्तर में 14 समाजों को भवन निर्माण के लिए जमीन की स्वीकृति
ओमकारा साल्यूशन्स रायपुर, गुजरात एवं औरंगाबांद प्लांट के लिए आटोमेटेड तकनीश्ाियन और अमेजान पैंकिंग कंपनी अहमदाबाद के लिए वर्कर के 1,100 पदों पर भर्ती करेगी। न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ 10वीं उत्तीर्ण आवेदक इस भर्ती में शामिल हो सकते हंै। नियोजन पर 11 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा।