रायपुर, 26 जनवरी 2024 पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में कबीरधाम जिले के तीन शहीद जवान श्री नरेन्द्र शर्मा के भतीजा श्री ललित शर्मा, आरक्षक श्री झल्लु प्रसाद नेवले के सुपुत्र श्री जितेन्द्र नेवले और शहीद आरक्षक श्री चंद्र सिंह मेरावी की पुत्री कुमारी संगीता मेरावी को मंच पर आमंत्रित कर शॉल, श्रीफल एवं उपहार भेंटकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि जवानों ने अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते हुए शहीद हुए है।