रायपुर, 26 जनवरी 2024 कवर्धा जिला मुख्यालय के आचार्य पंथ श्री गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय (पी.जी. कॉलेज) मैदान में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया।
विधायक श्रीमती बोहरा ने शांति और आजादी तथा अमरता की प्रतीक स्वेत कबूतर और रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोडे़। उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया, परेड की सलामी ली तथा जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया।
समारोह स्थल पर जिले के शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों के स्कूली बच्चों ने देश भक्ति, लोक कलाओं, लोक गीतों और लोक परंपराओं पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीता। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साहवर्धन किया।
विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित झांकिया निकाली गई तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रशिस्त पत्र दिया गया। परेड की विभिन्न टुकड़ियों ने देश भक्ति की धुन पर कतारबद्ध होकर सधे हुए कदमों में अनुशासनशीलता के आकर्षक मार्च पास्ट किया। इस अवसर पर सशस्त्र प्लाटून जिला पुलिस बल, नगर सेना के जवानों ने हर्ष फायर किया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 09 परेड दलों ने परेड कंमाडर श्री महेश्वर सिंह और सेकेण्ड कमाण्डर श्री त्रिलोक प्रधान के नेतृत्व में प्लाटूनों ने आकर्षक मार्चपास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।
इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव श्री सियाराम साहू, पूर्व विधायक श्री अशोक साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुशीला रामकुमार भट्ट, जनपद अध्यक्ष श्रीमती इंद्राणी चंद्रवंशी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सतोष पटेल, श्री रघुराज सिंह, जनपद उपाध्यक्ष श्री विरेन्द्र साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री अनिल सिंह ठाकुर, श्रीमती भुनेश्वरी चंद्राकर, श्री दिनेश चंद्रवंशी, श्री जसविंदर बग्गा, श्री भुनेश्वर चंद्राकर और वन मंडाधिकारी श्री चुड़ामणि सिंह, अपर कलेक्टर श्री इंद्रजीत बर्मन सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।