रायगढ़ जिले में बुधवार को रायगढ़-बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेन में आग लग गई। मेमू ट्रेन रायगढ़ से छूटकर आज सुबह करीब 9 बजे खरसिया पहुंची थी। यहां ट्रेन रुकते ही कुछ लोगों ने इंजन के ऊपर धुआं उठते देखा। वहां चिंगारी भी उठ रही थी। ये देखकर स्टेशन में हड़कंप मच गया। वहीं रेलयात्रियों के बीच भी अफरातफरी मच गई।(Fire broke local train)

 

 

Fire broke local train
CG BREAKING NEWS : रायगढ़- बिलासपुर लोकल ट्रेन में लगी आग,इस कारण हुआ हादसा

 

 

Read also:Breaking news : अब नहीं रहे हमारे बीच गजोधर भैया,कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन,एम्स अस्पताल में थे भर्ती

 

 

इस कारण लगी आग

घटना की सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। इसके बाद खरसिया स्टेशन में ट्रेन को करीब एक घंटे तक रुकना पड़ा रेलवे के एआरएम एम. एम. लाल ने बताया कि इंजन में खराबी के कारण आग लगी थी। खरसिया में आग लगने की सूचना मिलते ही ट्रेन का इंजन बदल दिया गया।(Fire broke local train)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *