केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ओमन चांडी का निधन हो गया है। ओमन चांडी के बेटे ने अपने पिता के निधन की पुष्टि की है। लंबी बीमारी के बाद ओमन चांडी ने आज अंतिम सांस ली।(Oommen Chandy passed away)
Former Kerala CM Oommen Chandy passes away at 79https://t.co/1yendXTFsV pic.twitter.com/JOyxy7tlJK
— Press Trust of India (@PTI_News) July 18, 2023
Read more:रायपुर आयुर्वेद कॉलेज में शुरू होगा पंचकर्म सहायक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम,25 लाख रुपए मंजूर
बेटे चांडी ओम्मन ने फेसबुक पर पोस्ट करके पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि अप्पा का निधन हो गया। बताते चलें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता का बेंगलुरु में कैंसर का इलाज चल रहा था।(Oommen Chandy passed away)
Read more:छत्तीसगढ़ में आज मनाया जायेगा हरेली त्यौहार, त्योहार के लिए तैयार मुख्यमंत्री निवास
लंबे समय से बीमार चल रहे थे ओमन चांडी
बता दें कि ओमन चांडी की तबीयत साल 2019 से ठीक नहीं चल रही थी। चांडी को गले से संबंधित बीमारी बढ़ने के बाद जर्मनी ले जाया गया था। बताते चलें कि वह केरल के दो बार मुख्यमंत्री भी रहे हैं। साल 1970 से राज्य विधानसभा में पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है।