रायगढ़ ,दिनांक 7 अगस्त 2023 श्री दिवाकर कौशिक, कार्यकारी निदेशक एनटीपीसी लारा के द्वारा पुस्सोर तहसील के अंतर्गत ग्राम पुसोलदा में वृहद पौधरोपण कार्य का उदघाटन किया गया। वर्षा ऋतु की आगमन पर एनटीपीसी लारा द्वारा छत्तीसगढ़ वन विकास निगम के सहयोग से परियोजना के आस पास हरित क्षेत्र का विकास किया जा रहा है जिस से खाली पड़े जमीन को हरा भरा क्षेत्र में तब्दील हो जाए। वनीकरण से पर्यावरण की सुरक्षा के साथ साथ मिट्टी क्षय को भी रोका जा सकता है।
एनटीपीसी लारा द्वारा यह कार्य ग्राम पुसोलदा एवं केनसरा की लगभग 13 हेक्टेयर जमीन में तकरीबन 32000 पौधा रोपण किया जाएगा। जिस में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं इमारती पौधे रोपित कर 5 वर्षों के लिए छत्तीसगढ़ वन विकास निगम द्वारा रख रखाव किया जाएगा। रायगढ़ जिला कलेक्टर श्री तरण प्रकाश सिन्हा के मार्ग दर्शन में एनटीपीसी लारा के सौजन्य से पुसौर तहसील के ग्राम पुसल्दा एवं कनसरा में वृहद पौधा रोपण कार्य का उदघाटन किया गया।
इस अवसर पर श्री महेश पटेल, सी ई ओ, जनपद पंचायत, पुस्सौर, श्री बी एस सारोते, विभागीय प्रबन्धक, छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम, श्री सुशील भोय, अध्यक्ष, जनपद पंचायत, पुस्सौर, श्रीमती राम कुमारी पटेल, सरपंच, ग्राम पुसोलदा, श्री अशोक दनसेना , सरपंच, ग्राम केनसरा, श्री कन्हैया दास, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री सुधीर दहिया, अपर महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन), एनटीपीसी लारा की अधिकारी एवं छत्तीसगढ़ वन विकास निगम की अधिकारीगण उपस्थित रहे।