गुंडरदेही थाना क्षेत्र के रंगकठेरा गांव का एक युवक सुबह शौंच के लिए निकला था, जो इयरफोन लगाकर फ्री फायर गेम खेल रहा था. रेलवे ट्रैक पर बैठा हुआ था, तभी सुबह दल्ली राजहरा से दुर्ग जाने वाली ट्रेन के चपेट में आ गया, जिससे छात्र की मौत हो गई.(FREE FIRE took the life)
Read more:NHMMI :- हर साल की तरह इस साल भी : एनएचएमएमआई द्वारा वॉकथॉन सीजन 11 का किया गया आयोजन
मृतक का नाम योगेंद्र जोशी पिता बीसेलाल जोशी उम्र 18 वर्ष बताई जा रही है, जो कक्षा 12वीं में पढ़ाई करता था। घटना की सूचना मिलते ही गुंडरदेही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।(FREE FIRE took the life)