छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों के साथ सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर ठगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है…राजधानी बुलाकर राजनांदगांव के एक बेरोजगार को बुलाकर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखो की ठगी का मामला सामने आया है।(getting a government job)
Read more:रायपुर : सुकमा जिले मेें हो रहा मोबाइल सेवाओं का विस्तार
बताया जा रहा है कि राजनांदगांव के धौराभांठा गांव के बेरोजगार सुधीर कुमार कौमार्य को उसके ही परिचित अशुंल सोनी ने अपना और अपने दो साथियो अशोक सोनी और राजकुमार पटेल का मंत्रालय में रसुख बताकर फुड इंस्पेक्टर या मंडी इंस्पेक्टर के पद पर सरकारी नौकरी लगाने का झांसा दिया और पीडित को पुरी तरह अपने झांसे में लेने के लिए रायपुर के टैगोर नगर स्थित शासकीय विधायक विश्राम गृह बुलाया और सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 20 लाख रूपये की मांग की जिसके चलते पीडित बेरोजगार ने 8 लाख 15 हजार रूपये शातिर ठगो को दे दिये(getting a government job)
Read more:मकान में लगी आग,एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले
लेकिन शातिर ठगो ने मार्च से अबतक न तो कोई नौकरी लगवा पाये और न ही पैसे वापस किये जिसकी शिकायत पीडित बैरोजगार सुधीर ने रायपुर एसएसपी से लिखित शिकायत की तो पुरी जांच का जिम्मा कोतवाली पुलिस को मिला और मिली शिकायत जांच में सही पाये जाने पर तीन आरोपियो अंशुल सोनी,अशोक सोनी और राजकुमार सोनी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओ में मामला दर्जकर दो आरोपियो अशोक सोनी और राजकुमार सोनी को गिरफ्तार कर लिया है।लेकिन इस ठगी का मास्टरमाइंड़ अशुंल सोनी फरार है।गौरतलब है कि गिरफ्तार अशोक सोनी मंत्रालय में सहायक ग्रेड़-3 के पद पर पदस्थ है…फिलहाल कोतवाली पुलिस गिरफ्तार दोनो आरोपियो से पुछताछ में जुटी है।