आज हम आधुनिक युग में जी रहे हैं। जहां ट्रांस्पोर्ट के कई तरह के साधन हमारे लिए उपलब्ध हैं।पूरे देश में शादी का माहोल चल रहा हैं।हाल ही में हुई शादी जो कि छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में कराई गई हैं। जहां दुल्हा अपनी दुल्हनिया लेने बैलगाड़ी में पहुंचा था बाराती भी किसान की वेशभूषा में थे।(wedding procession went viral)

 


 

 

Read more:सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी,दो ठग गिरफ्तार

wedding procession went viral
महासमुंद : अपनी बारत बैलगाड़ी में लेकर पहुंचा दूल्हा,किसान के वेशभूषा में थे बाराती वायरल हुआ वीडियो

 

 

दरअसल रायपुर के राजधानी रायपुर के लोधीपारा निवासी अनुराग साहू की शादी महासमुंद की रहनें वाली भाविका साहू से तय हुई थी और 29 नवम्बर को अनुराग की बारात महासमुंद के एक मैरीज पैलेस में पहुंची और जब बारात निकली तो पूरा बारात के साथ दुल्हा कौतुहल का विषय बन गया । बैंड बाजे, डीजे और आधुनिक संसाधनों के बीच अपनी छत्तीसगढ़ी परंपरा में अनुराग साहू की बारात लोगों को हैरान करने के लिए पर्याप्त था. खास बात ये रहा कि, बारात में छत्तीसगढ़ी राज गीत बज रहा था।(wedding procession went viral)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *