2 नवंबर आंवला नवमी के शुभ अवसर पर सामुदायिक भवन सेक्टर 2 में आंवला वृक्षारोपण पूजन भजन उपरांत सभी महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर सुहाग सामग्री वितरण कर सभी ने स्वल्पाहार गरमा गरम आलू बड़ा और समोसे मिठाई मिक्चर सेब केला एवं अन्य कई प्रकार व्यंजन को एकत्रित करके सभी ने आंवला वृक्ष के नीचे बैठकर प्रसाद ग्रहण किया इस सामूहिक कार्यक्रम में पुष्पलता त्रिपाठी अध्यक्ष
पूनम शुक्ला दीपाली दुबे(Harsambhav Foundation Amla Navami)

 

 

 

Read more:छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ शुभारम्भ

 

 

 

आरती उपाध्याय ममता त्रिपाठी रिया श्रीवास्तव रेखा पारधी, रागिनी गोगिया कोमल , प्रतिक्षा चौहान, भारती शर्मा,रितु पांडे कुंती पांडे तारिनी सिन्हा रमा शर्मा,नीलू सिन्हा गायत्री सिन्हा नीतू साहू प्रियंका ठाकरे अंजू अग्रवाल आयुषी शर्मा पूजा पटेल नैना चौबल ममता गुप्ता प्रीति मिश्रा आदि सभी उपस्थित रहे
सभी ने कार्यक्रम में गेम खेलें एवं विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया !(Harsambhav Foundation Amla Navami)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *