क्रिकेट में अकसर कई ऐसे रिकॉर्ड बनते हैं जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं लेकिन सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में भारतीय बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने कुछ ऐसा किया कि जिसके बारे में लोगों ने शायद सोचा भी ना हो.
Read more:पिकअप गाड़ी ने कार को मारी टक्कर,हादसे में कॉन्स्टेबल और पत्नी की मौत
अपनी क्लासिक बल्लेबाजी के लिए मशहूर गायकवाड़ ने विजय हजारे के क्वार्टर फाइनल मैच में यूपी के खिलाफ तूफानी दोहरा शतक ठोका. गायकवाड़ ने 159 गेंदों में नाबाद 220 रन बनाए. गायकवाड़ ने अपनी इस कमाल की पारी में एक ओवर में लगातार 7 छक्के जड़ने का चमत्कार भी किया.ऋतुराज गायकवाड़ ने महाराष्ट्र की पारी के 49वें ओवर में लगातार 7 छक्के लगाने का कारनामा किया. गायकवाड़ दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं जिसने एक ओवर में लगातार 7 छक्के जड़े हैं. गायकवाड़ ने ये कारनामा यूपी के लेफ्ट आर्म स्पिनर शिवा सिंह की गेंदों पर अंजाम दिया.
Read more:भ्रष्टाचार कोढ़ है, इसे पूरी तरह समाप्त करना जरूरी : मुख्यमंत्री श्री चौहान
1 ओवर में जड़े 43 रन
यूपी के खिलाफ लगातार सात छक्के जड़े गायकवाड़ ने बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उन्होंने इस ओवर में 43 रन बनाए. यूपी के खिलाफ अपनी पारी में उन्होंने लिस्ट ए इतिहास की सबसे ज्यादा रन के ओवर की बराबरी कर ली है. गायकवाड़ के पहले ब्रेट हैम्पटन और जो कार्टर ने साल 2018 में एक ओवर में 43 रन की पारी खेली थी.
Read more:मुख्यमंत्री श्री बघेल छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे
ऋतुराज गायकवाड़ ने लगाए 16 छक्के
ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी पारी में 16 छक्के लगाए. बता दें गायकवाड़ ने अपना शतक 109 गेंदों में पूरा किया था. इसके बाद अगली 50 गेंदों में उन्होंने 120 रन बना डाले. बता दें गायकवाड़ एक ओवर में सबसे ज्यादा 43 रन बटोरने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. साथ ही उनकी दुनिया में सबसे ज्यादा लिस्ट ए औसत हो गई है. गायकवाड़ ने लिस्ट ए में 58.71 की औसत से 3758 रन ठोके हैं
देखें वीडियो
https://www.instagram.com/reel/Clfy6oAD3TK/?igshid=YmMyMTA2M2Y=