लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश, गौतम नगर, भोपा की ओर से जारी प्राथमिक शिक्षक नियोजन- वर्ष -2023-24 के लिए संक्षिप्त विज्ञापन में कहा गया है कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल (MPPEB) की ओर से आयोजित प्राथमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा (TET) में अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग में शिक्षका के रिटायर होने कारण रिक्त हो रहे पदों की पूर्ति की जानी है।(opportunity to become a teacher)
Read more:ऋतुराज गायकवाड का धमाका,विजय हजारे ट्रॉफी में 7 गेंदों में जड़े 7 छक्के
शिक्षा विभाग की ओर से इस अकादमिक वर्ष 2023-24 के लिए विभाग द्वारा लगभग 7500 पदों पर प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की कार्रवाही की जाएगी। पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि भी की जा सकती है। एमपी टीईटी 2020 की मेरिट के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी।एमपी में प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2023 का विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, आरक्षण अर्हता आदि की पूरी जानकारी एमपी ऑनलाइन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर दिनांक 28 फरवरी 2023 से उपलब्ध रहेगी। आयु की गणना एक जनवरी 2023 को की जाएगी।(opportunity to become a teacher)