(Delhi minor girl murder)दिल दहला देने वाली घटना में रविवार को दिल्ली में एक किशोरी पर सरेआम हमला किया गया। बाहरी दिल्ली के शाहबाद डायरी में बीस वर्षीय लड़की को उसके कथित प्रेमी ने कई बार चाकू मारकर हत्या कर दी थी। दिल्ली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोमवार को हत्या के मामले में आरोपी साहिल को गिरफ्तार कर लिया.
Read more:IPL 2023 final score : रिजर्व डे पर भी हुई बारिश तो किसे मिलेगी आईपीएल की ट्रॉफी?
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें यह भी रिकॉर्ड किया गया कि कैसे आसपास के लोग पूरी घटना को महज तमाशा देखते रहे। युवती पर चाकू से हमला करने के बाद उसके सिर पर भी पत्थरों से कई वार किए गए। हालांकि बीच में किसी ने टोका नहीं। दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर 6 पुलिस की टीमों को गठित किया गया। जानकारी पुलिस को रविवार की रात तब मिली जब उसे इलाके में सड़क पर एक युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिली(Delhi minor girl murder)
Read more:IPL 2023 FINAL MATCH : अगर बारिश से धुला मैच तो,कौन जीतेगा आईपीएल का यह खिताब?
पुलिस के मुताबिक, लड़की सड़क से गुजर रही थी और उसके दोस्त ने बीच में ही रोक लिया और चाकू से बार-बार वार किया और पत्थरों से उसके सिर पर वार किया।आरोपी (साहिल) 20 साल का है।