(IPL 2023 final score)आई पी एल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच 28 मई को खेला जाना था। भारी बारिश के कारण मुकाबला नहीं हो सका। ऐसे में इस खिताबी मुकाबले को 29 मई (Reserve day) में रखा गया है।अगर आज भी बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो। किसे मिलेगी आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी?

 


 

Read more:IPL 2023 FINAL MATCH : अगर बारिश से धुला मैच तो,कौन जीतेगा आईपीएल का यह खिताब?

 

 

 

 

 

आपको बता दें कि अगर रात 9:35 तक शुरू हो गया मैच तो नहीं कटेगा कोई ओवर। 9 बजकर 35 मिनट के बाद से ओवर कटने शुरू हो जाएंगे। खेल शुरू होने में जितने देरी होगी, ओवर उतने कम होते जाएंगे। मैच शुरू होने का आखिरी समय रात 12.06 रहेगा। यदि इस वक्त तक मैच शुरू हो पाया तो वह मैच 5-5 ओवर का होगा। अगर नहीं हुआ 5-5 ओवर का मैच तो सुपर ओवर से डिसाइड होगा सकता है विजेता। अगर कुछ भी नहीं हो पाया तो  नियम के मुताबिक पॉइंट्स टेबल पर टॉप पर होने वाली टीम गुजरात टाइटंस को (IPL 2023 final score) का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *