IPL 2023 FINAL MATCH आई पी एल 2023 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग के बीच खेला जाना है। यह मैच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेला जाना है। लेकिन इसी बीच फैंस के लिए एक बुरी खबर आ रही टॉस के पहले बारिश होने लगी है। दोनों ही टीम ने इस आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। आपको बता दें कि आई पी एल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ था।
इसी बीच अब सवाल उठ रहे हैं कि अगर बारिश के वजह से मैच शुरू ही ना हुआ तो आईपीएल IPL 2023 FINAL MATCH की चमचमाती ट्रॉफी कौन उठाएगा? कैसे मैच का रिजल्ट निकाला जाएगा?
आपको बता दें कि अगर 28 मई यानी कि आज अहमदाबाद में बारिश हुई तो फाइनल मैच शुरू करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम रखा गया है। बिना कोई ओवर कम किए पूरे 20 ओवर का मैच रात को 10 बजकर 10 मिनट पर सबसे ज्यादा लेट शुरू हो सकता है। अगर उस एक्स्ट्रा टाइम में भी मैच नहीं शुरू हुआ तो उसके बाद 5-5 ओवर का खेल कराने की कोशिश की जाएगी। लेकिन अगर वो भी संभव नहीं हो पाया तो मैच का रिजल्ट निकालने के लिए सुपर ओवर होगा। गौरतलब है कि अगर एक भी गेंद नहीं डली तो फाइनल मैच के लिए बीसीसीआई ने एक रिजर्व डे रखा है। फिर मैच अगले दिन खेला जाएगा।
वहीं अगर ऐसा हुआ कि मैच 28 मई को शुरू हो गया और बारिश की वजह से बीच में उसे रोकना पड़ा। तो अगले दिन खेल वहीं से शुरू होगा जहां से छूटा था। रिजर्व डे वाले दिन भी अगर बारिश होती है तो उस दिन भी मैच कराने की वही प्रक्रिया इस्तेमाल की जाएगी जो मैच के पहले दिन होगी। अगर रिजर्व डे वाले दिन भी बारिश की वजह से कोई गेंद मैच की नहीं डली तो जो टीम अंक तालिका में टॉप पर होगी उसे विजेता घोषित कर दिया जाएगा। बहरहाल, अगर बारिश की वजह से मैच धुला तो गुजरात टाइटंस एक बार फिर चैंपियन बन जाएगी। क्योंकि वह पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर हैं।