नई दिल्ली। केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने पैरालंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय पैरा-एथलीटों का सम्मान करते हुए उनका हौसला बढ़ाया। इस कार्यक्रम में डॉ. मांडविया ने खिलाड़ियों से बेहद आत्मीयता और अभिभावक जैसी गर्मजोशी के साथ मुलाकात की, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ।(Paralympic games Paris 2024)

 


इस अवसर पर खेल मंत्री ने पहली बार पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले छह एथलीटों के साथ खास बातचीत की। डॉ. मांडविया ने कहा, “मुझे आज इन खिलाड़ियों से मिलकर बहुत खुशी हो रही है। खेल में जीतना सिर्फ पदक तक सीमित नहीं है, बल्कि आप सभी ने जीवन की चुनौतियों पर विजय पाई है। आप लाखों भारतीय युवाओं के लिए प्रेरणा हैं।(Paralympic games Paris 2024)

Read more : छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट से नई शराब नीति को मिली हरी झंडी

सम्मानित एथलीटों में दीप्ति जीवनजी, जिन्होंने महिलाओं की 400 मीटर टी20 श्रेणी में कांस्य पदक जीता, और उनके साथ पदार्पण करने वाले साथी एथलीट रवि रोंगाली (पुरुष शॉटपुट एफ40), राक्षिता राजू (महिला 1500 मीटर टी11), कंचन लखानी (महिला डिस्कस थ्रो एफ53), साक्षी कसाना (महिला डिस्कस थ्रो एफ55), और मनु (पुरुष शॉटपुट एफ37) शामिल थे। उनके कोचों और सहायक स्टाफ का भी सम्मान किया गया।

दीप्ति ने अपनी सफलता का श्रेय कोच एन रमेश को दिया, जिन्होंने हैदराबाद में उनकी प्रतिभा को निखारा। दीप्ति 2019 से पैरा-एथलेटिक्स में सक्रिय हैं और अब तक कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं, जिसमें एशियाई पैरा खेलों और 2024 विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक भी शामिल हैं।

 

सम्मान कार्यक्रम के बाद दीप्ति ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैं देश के लिए पदक जीत सकी। इस बार कांस्य पदक मिला, लेकिन अगली बार मैं स्वर्ण पदक जीतने की पूरी कोशिश करूंगी। भारत ने अब तक पैरालंपिक 2024 में 5 स्वर्ण, 9 रजत, और 10 कांस्य पदक सहित कुल 24 पदक जीते हैं।

By Ankit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *