बीजापुर, 14 जनवरी छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में संदिग्ध नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस में शनिवार को हुए विस्फोट में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) घायल हो गया।एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना तर्रेम पुलिस थाना क्षेत्र के पेगडापल्ली गांव के पास सुबह करीब 8:45 बजे हुई जब सीआरपीएफ की 153वीं बटालियन का एक रोड ओपनिंग दल गश्त पर निकला था.(IED blast in Bijapur)
Read more:जिन्दल स्टील एंड पावर को पीकॉक सीएसआर अवार्ड 2022 से किया गया सम्मानित
उन्होंने कहा कि जब टीम क्षेत्र की घेराबंदी कर रही थी, दबाव-सक्रिय आईईडी फट गया, जिससे एएसआई मुहम्मद असलम घायल हो गए।घायल अधिकारी को सीआरपीएफ के बासागुड़ा फील्ड अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई गई है, उन्होंने कहा कि उन्हें आगे के लिए हवाई मार्ग से रायपुर ले जाया जाएगा।(IED blast in Bijapur)